IPL 2025: एमएस धोनी से कप्तानी में हुई बड़ी गलती! एडम गिलक्रिस्ट ने माही के इस निर्णय को ठहराया बेंगलुरु के खिलाफ हार का जिम्मेदार

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी को हमेशा से उनकी सूझबूझ और शांतचित्त निर्णयों के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके एक फैसले ने सबको हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी के इस निर्णय को सीएसके की हार का मुख्य कारण बताया.
बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को करीबी मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इसके बाद से ही धोनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं और इसमें एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल हो गए हैं.
खलील अहमद को 19वां ओवर देना पड़ा भारी
मैच के दौरान धोनी ने खलील अहमद को 19वां ओवर सौंपने का फैसला किया, जो सीएसके के लिए महंगा साबित हुआ. खलील ने अपने पहले दो ओवरों में 32 रन लुटाए थे, और फिर भी धोनी ने उन्हें पारी के अंतिम चरण में गेंदबाजी के लिए चुना. इस ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने खलील की जमकर धुनाई की और 33 रन बटोर लिए. इस महंगे ओवर की वजह से आरसीबी ने 20 ओवर में 213/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
एडम गिलक्रिस्ट ने की धोनी की आलोचना
क्रिकबज पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने धोनी के फैसले पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “खलील को दोबारा गेंद सौंपना जोखिम भरा था, क्योंकि उनके पहले दो ओवर काफी महंगे रहे थे. धोनी शायद जडेजा को एक अतिरिक्त ओवर दे सकते थे या कंबोज को आजमा सकते थे. सीएसके ने 45 डॉट बॉल्स फेंकी, लेकिन फिर भी यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया.”
गिलक्रिस्ट ने धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या माही अब पहले की तरह तेज-तर्रार फैसले ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा, “धोनी कभी अपनी भावनाएं जाहिर नहीं करते, लेकिन मुझे लगता है कि क्या उनका दिमाग अब उतना तेजी से काम कर रहा है, जितना पहले करता था. रिटायरमेंट नजदीक होने के साथ क्या उनकी ऊर्जा कम हो रही है? मैं उनकी कप्तानी की कड़ी आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि गेंदबाजों ने भी उनका साथ नहीं दिया.”