देश से गद्दारी! अमृतसर में दो युवक सेना की सीक्रेट तस्वीरें भेजते पकड़े गए, सेना की सुरक्षा पर सवाल

Published on: 04 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Amritsar Pakistani Operatives Arrested: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को एक बड़ी जासूसी योजना का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे और सेना के कैंटोनमेंट एरिया व एयरबेस की संवेदनशील तस्वीरें व जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे.
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे जासूसी नेटवर्क का संचालन अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू या हैप्पी कर रहा था. वह जेल से ही दोनों आरोपियों को निर्देश देता था कि किन-किन जगहों की जानकारी जुटानी है और किसे भेजनी है. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है.
दोनों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में 'आधिकारिक राज अधिनियम' (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'जांच में अभी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं और कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.'
In a significant counter-espionage operation, Amritsar Rural Police on 3rd May 2025 arrested two persons—Palak Sher Masih & Suraj Masih—for their alleged role in leaking sensitive information and photographs of Army Cantonment areas and Air Bases in Amritsar.
Preliminary…
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 4, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सतर्क एजेंसियां
गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और भारत ने इसे 'सीधा युद्ध जैसा कृत्य' बताया था.
गिरफ्तारी से जुड़े और राज खुल सकते हैं
पुलिस का मानना है कि यह जासूसी केवल दो लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार पाकिस्तान से संचालित किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. आने वाले दिनों में जांच के दौरान इस नेटवर्क के और सदस्य सामने आ सकते हैं.