Hania Aamir HD Photos: इंस्टा अकाउंट बैन होने के बाद बौखलाए हानिया आमिर के फैंस! एक्ट्रेस को देखने के लिए कर दी ये हरकत

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Hania Aamir HD Photos: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटी और चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. इस कदम के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में बैन है. इस बैन के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक इंस्टाग्राम यूजर ने हानिया की एचडी तस्वीरें और ड्रामा एपिसोड 25 रुपये में बेचने का दावा किया है.
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को कानूनी अनुरोध के तहत ब्लॉक कर दिया. इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर और सनम सईद जैसे नाम शामिल हैं. जब भारतीय यूजर इन सेलेब्स के इंस्टा अकाउंट खोलने की कोशिश करते हैं, तो स्क्रीन पर आता है, 'यह खाता भारत में उपलब्ध नहीं है. हमने इसे कानूनी अनुरोध के अनुसार बैन किया है.'
25 रुपये में हानिया की तस्वीरें और एपिसोड का ऑफर
ब्लॉक के बाद, ‘अवैस’ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एक स्टोरी में दावा किया कि वह हानिया आमिर की फुल एचडी तस्वीरें और पाकिस्तानी ड्रामा एपिसोड्स महज ₹25 हर एपिसोड के हिसाब से बेच रहा है.
उसकी स्टोरी में लिखा था, 'हानिया आमिर की फुल एचडी तस्वीरें या किसी भी पाकिस्तानी ड्रामे के एपिसोड डाउनलोड चाहिए तो राब्ता करें. ₹25 प्रति एपिसोड.' यह स्टोरी वायरल हो गई, और लोगों की प्रतिक्रिया से यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर जमकर चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा, 'भाई जिसे देखना होगा वो VPN लगाकर देखेगा, 25 रुपये क्यों दे?' दूसरे ने तंज कसा, 'टेलीग्राम पर तो फ्री में मिल जाएगा, कौन देगा पैसे!' तीसरे ने मजाक में कहा, 'एक नया स्टार्टअप लोड हो रहा है, Shark Tank में जरूर जाएगा!'
इसी बीच हानिया आमिर को लेकर एक फर्जी बयान भी इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों की आलोचना की है. हालांकि, हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर साफ किया कि यह बयान नकली है, और वह ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं करतीं.