कौन हैं बाबर आजम के साथी खिलाड़ी मिचेल ओवेन? जिन्हें पंजाब ने अपनी टीम में किया शामिल, BBL में जड़ चुके हैं ताबड़तोड़ शतक

Published on: 04 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Who is Mitchell Owen: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है. 23 साल के इस तस्मानियाई बल्लेबाज ने हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था.
मिचेल ओवेन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशवर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में नजर डालते हैं कि आखिर इस खिलाड़ी को ही पंजाब ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में क्यों चुना है.
मिचेल ओवेन का क्रिकेट करियर
मिचेल ओवेन एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और राइट आर्म पेसर हैं. उन्होंने अब तक 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 646 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन है. ओवेन ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाते हुए 10 विकेट भी लिए हैं. ओवेन ने 14 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं, जो उनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है. पंजाब किंग्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में साइन किया है.
BBL में किया था कमाल
मिचेल ओवेन ने बिग बैश लीग के पिछले सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वे पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 11 पारियों में 452 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 45.2 और स्ट्राइक रेट 203 रहा. BBL के फाइनल में ओवेन ने सिडनी थंडर के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 108 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत होबार्ट ने खिताब जीता, और ओवेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
PSL से कब जुड़ेंगे पंजाब के साथ?
मिचेल ओवेन इस समय PSL 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. अगर पेशावर की टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो ओवेन इसके बाद पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे. हालांकि, पेशावर की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है, इसलिए ओवेन जल्द ही आईपीएल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.