Viral: अदालत में आमने-सामने हुए हत्यारे के परिजन, कोर्ट रूम में जमकर चले लात-घूंसे; देखें VIDEO

Published on: 04 May 2025 | Author: Princy Sharma
Viral Video: अमेरिका के कैनसस (Kansas) में एक बेहद भावुक और हिंसक घटना उस वक्त सामने आई, जब एक मां अपने 14 वर्षीय बेटे के कातिल को सजा दिलवाने कोर्ट पहुंची. लेकिन न्याय की अपील के बीच अदालत में ऐसा बवाल मचा कि पूरा कोर्टरूम एक जंग का मैदान बन गया.
14 साल के लड़के TrenJ'vious "Tubby" Hutton की हत्या के मामले में दोषी पाए गए Te'Bryis Robinson (19 वर्ष) की सजा पर सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान मृतक की मां Jeanette Dees ने न्यायाधीश से गुहार लगाई कि आरोपी को सबसे कड़ी सजा दी जाए.
कोर्ट के बीचों-बीच मची चीख-पुकार
लेकिन इसी दौरान मां Jeanette ने आरोपी और उसकी फैमिली को अपशब्द कहे, जिससे कोर्टरूम का माहौल गरमा गया. जवाब में भी गालियां दी गईं और फिर अचानक एक महिला के परिवार का सदस्य खड़ा हुआ और सीधे आरोपी के परिवार के सदस्य के चेहरे पर घूंसा जड़ दिया. देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. कोर्ट के बीचों-बीच घूंसे, लातें, और चिल्ल-पुकार मच गई. वहां, मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी हालात काबू में करने की कोशिश में जुट गए.
कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?
मां पर डिसऑर्डरली कंडक्ट यानी अदालत की गरिमा भंग करने का आरोप लगा और उन पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. आरोपी पक्ष के Trerntasia Hutton, Derrick Parker, Trentavies Hutton, Trentez Hutton और एक 16 वर्षीय किशोर पर भी मामला दर्ज हुआ है. भीड़ को हटाने और कोर्ट का माहौल शांत करने के बाद जज ने आरोपी Te’Bryis Robinson को 21 साल 3 महीने की जेल की सजा सुनाई.