'विपक्ष सरकार के हर फैसले में उसके साथ...,' जानिए पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले ओवैसी?

Published on: 04 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ऑल पार्टी मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में सरकार से त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि, बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है.
विपक्ष की मांग: आतंकवाद का खात्मा और पीड़ितों को इंसाफ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष ने एकजुट होकर सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया. ओवैसी ने कहा, “विपक्ष ने ऑल पार्टी मीटिंग में सरकार से कहा कि आप इस पर (पहलगाम हमले) कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएं और आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म कीजिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस नीति और त्वरित कार्रवाई अब समय की मांग है.
सरकार के फैसले का समर्थन, लेकिन पारदर्शिता जरूरी
ओवैसी ने सरकार के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वह सरकार के हर उस फैसले के साथ हैं जो देश की सुरक्षा और आतंकवाद के उन्मूलन के लिए होगा. हालांकि, उन्होंने पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा, “सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं, लेकिन वह क्या करेगी और कब करेगी, यह हमें बताया जाना चाहिए.”
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सवाल
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर हमारे नागरिकों की हत्या करते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की अपील की.