Babil Khan Deletes Instagram Account: पहले कैमरे के आगे फूट-फूटकर रोए, अब बाबिल खान ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, परेशान हुए फैंस

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
Babil Khan Deletes Instagram Account: बॉलीवुड की दिखावटी दुनिया से परेशान बाबिल खान ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. रविवार सुबह जब यूजर्स ने बाबिल का प्रोफ़ाइल खोलने की कोशिश की, तो उन्हें 'अकाउंट उपलब्ध नहीं है' का संदेश मिला. यह तब हुआ जब कुछ घंटे पहले ही बाबिल का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बॉलीवुड में हो रही बदमाशी और नकलीपन के खिलाफ फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए.
रेडिट पर वायरल वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कई नामों का ज़िक्र करते हुए उन्हें ‘रूड’ और ‘फेक’ बताया. उन्होंने स्पष्ट कहा, 'बॉलीवुड सबसे ज्यादा नकली इंडस्ट्री है जिसका मैं कभी हिस्सा रहा हूं.'
कैमरे के आगे फूट-फूटकर रोते दिखे बाबिल खान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में बाबिल की आवाज भर्रा गई थी, आंखें छलक रही थीं, और उन्होंने गहराई से यह अहसास जताया कि इंडस्ट्री में सच्चाई और संवेदनशीलता की कोई जगह नहीं है. फिर भी, उन्होंने एक आशा की किरण दिखाते हुए कहा, 'बहुत कम लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर हो... मुझे आपको बहुत कुछ दिखाना है, बहुत कुछ देने के लिए है.'
बाबिल के वीडियो के बाद से ट्विटर, रेडिट और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके लिए समर्थन की लहर दौड़ पड़ी. एक यूजर ने लिखा, 'बाबिल बेहद सेंसिटिव और आर्टिस्टिक आत्मा है. अगर वह इंडस्ट्री में घुट रहा है, तो हमें उसकी आवाज सुननी चाहिए.'
इरफान की पुण्यतिथि पर लिखा भावुक नोट
इस सब के बीच, बाबिल ने हाल ही में अपने दिवंगत पिता इरफ़ान खान की पुण्यतिथि पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था. उन्होंने लिखा कि, 'तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना... जल्द ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा... मैं तुम्हें कसकर गले लगाऊंगा, और रोऊंगा, फिर हम हंसेंगे, जैसे पहले हंसते थे.' यह पोस्ट उनके भीतर चल रही भावनात्मक उथल-पुथल का संकेत भी देती है, जिसे वे सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे थे.
बाबिल की कला और अभिनय की क्षमता को 'क़ला' जैसी फिल्मों से सराहना मिली है. लेकिन बॉलीवुड के ख़िलाफ इस तरह खुलकर बोलना उनके करियर के लिए जोखिम भरा हो सकता है.