IPL 2025: जोस बटलर ने आईपीएल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025 Jos Buttler: जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक और सुनहरा अध्याय अपने नाम किया है. वे आईपीएल में 4,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह शानदार उपलब्धि उन्होंने आईपीएल 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में हासिल की है.
इस सीजन की शुरुआत में 12,500 टी20 रन का आंकड़ा पार करने के बाद बटलर ने एक और मील का पत्थर अपने नाम किया है. बटलर अब 4,000 आईपीएल रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. वे केवल क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स से पीछे हैं. सबसे तेज 4,000 रन बनाने वालों की लिस्ट में ये नाम शामिल है.
एबी डिविलियर्स: 2658 गेंदें
जोस बटलर: 2677 गेंदें
सूर्यकुमार यादव: 2714 गेंदें
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बटलर को इस उपलब्धि के लिए केवल 12 रनों की जरूरत थी. अपने 117वें आईपीएल मैच में उन्होंने यह आंकड़ा छुआ, जिसमें 116 पारियों में 40 से अधिक का औसत और लगभग 150 का स्ट्राइक रेट शामिल है. उनके करियर में 7 शतक और 23 अर्द्धशतक भी है.
IPL में बटलर का शानदार सफर
बटलर ने अपने IPL करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. जहां उन्होंने 24 मैचों में 25.09 की औसत से 527 रन बनाए थे. उनकी 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट ने उनके आक्रामक रवैये को दर्शाया. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ उनकी प्रतिभा ने नई ऊंचाइयां छुईं। RR के लिए 83 मैचों में बटलर ने 41.84 की औसत से 3,055 रन बनाए, जिसमें 18 अर्द्धशतक और 7 शतक शामिल हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 147.79 रही.
गुजरात टाइटन्स के साथ नया अध्याय
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, गुजरात टाइटन्स ने नीलामी में बटलर को अपने टीम में जगह दी. गुजरात के लिए खेलते हुए उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. आईपीएल 2025 में अब तक 418 से अधिक रन बना चुके हैं.