Govinda Marriage: 'फीमेल फैंस को खोने का...', गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग क्यों छिपाई थी अपनी शादी? 37 साल बाद खुला राज
Published on: 11 May 2025 | Author: Antima Pal
Govinda Marriage: बॉलीवुड के 'राजा बाबू' यानी गोविंदा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. पिछले काफी समय से एक्टर की शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक लेने वाले हैं. हालांकि यह सिर्फ अफवाह निकली और इन सब बातों को खुद सुनीता ने झूठा करार दिया.
गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग क्यों छिपाई थी अपनी शादी?
अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा जूम के साथ इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्ते को सहारा देने और उन्हें साथ लाने के लिए अपनी सास को क्रेडिट देती हैं. सुनीता ने बताया कि वे दोनों कैसे मिले, उनके रिश्ते के शुरुआती दिन, उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और आज भी उनके बीच कितना मजबूत रिश्ता है.
जीजा के घर पर हुई थी पहली मुलाकात
सुनीता ने बताया कि गोविंदा के बारे में उनकी पहली धारणा यह नहीं थी कि वे पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठे थे. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा 'गोविंदा बी.कॉम के अंतिम वर्ष में थे और मैं 9वीं कक्षा में थी. मेरी बहन संगीता की शादी गोविंदा के मामा से हुई है. इसलिए मैं अक्सर अपनी बहन के घर पर रहती थी. एक दिन मेरे जीजा ने बताया कि विरार से एक लड़का आ रहा है उनका भतीजा लेकिन उसने चेतावनी दी कि वह लड़कियों को अनदेखा करता है और कॉलेज में भी झगड़ता है. इसलिए मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और कहा कि मैं उसे मना लूंगी.'
'मैं शादी के बाद बाहर नहीं गई'
सुनीता ने अपनी शादी के बाद को छिपाने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- 'मैं शादी के बाद बाहर नहीं गई, क्योंकि उन्होंने कहा कि अगर दूसरों को हमारी शादी के बारे में पता चल गया तो गोविंदा अपनी फीमेल फैंस को खो देंगे. इस कपल ने काफी समय तक अपनी शादी को छिपाए रखा. लेकिन जब मेरी बेटी हुई, तो मैंने उससे मुझे छिपाने के लिए सवाल किया. तो जब टीना पैदा हुई तब हमने एक साल बाद घोषणा की कि हम शादी कर चुके हैं.'
अपनी शादी का श्रेय सास को देती हैं
आखिर में सुनीता ने शादी के बंधन में बंधने का श्रेय अपनी सास को दिया. आभार जाहिर करते हुए उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा 'गोविंदा से जो मेरी शादी हुई है, वो सिर्फ मेरी सास की वजह से. क्योंकि उन्होंने गोविंदा को बोला था कि मेरे साथ 3 साल का अफेयर किया था, फिर बोला कि अभी मैं थोड़ी देर बाद शादी करता हूं. तो मम्मी ने पहली बोल्डिया कि 'गोविंदा अगर तूने सुनीता को छोड़ा तो तुम एक दयनीय जीवन जीओगे.'