अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में अंतिम परीक्षा के दौरान हुई गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 8 घायल
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari
नई दिल्ली:अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में काले कपड़े पहने एक हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. गोलीबारी उस समय हुई जब यूनिवर्सिटी में छात्र अंतिम परीक्षा दे रहे थे.
संदिग्ध को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, गोलीबारी शुरू होने के तीन घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस अधिकारी परिसर की इमारतों की तलाशी ले रहे हैं और कूड़ेदानों की छानबीन कर रहे हैं.
संदिग्धों की तलाश जारी
पुलिस उप प्रमुख टिमोथी ओ'हारा के अनुसार, संदिग्ध एक पुरुष था जिसने गहरे रंग के कपड़े पहने थे और उसे आखिरी बार उस इंजीनियरिंग भवन से निकलते हुए देखा गया था जहां हमला हुआ था. इस बीच, मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि इलाके में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अनुमति दे दी गई है और परिसर के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे घर के अंदर ही रहें और जब तक यह आदेश हटाया नहीं जाता तब तक घर न लौटें.
BrownUAlert: 8th Update, The Brown campus continues to be in lockdown, and it is imperative that all members of our community remain sheltered in place. This means keeping all doors locked and ensuring no movement across campus. The law enforcement response remains ongoing.…
— Brown University (@BrownUniversity) December 14, 2025
मेयर स्माइली ने कहा कि अधिकारियों के पास संदिग्ध को ढूंढने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन हैं. उन्होंने आगे कहा कि घायल हुए आठों लोगों की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है. मेयर ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पीड़ित छात्र थे या नहीं.
'मैं यहां कांप रहा हूं'
शनिवार को हुई गोलीबारी बारुस एंड होली बिल्डिंग में हुई, जिसमें इंजीनियरिंग स्कूल और भौतिकी विभाग स्थित हैं. संदिग्ध द्वारा गोलीबारी किए जाने के समय इंजीनियरिंग डिजाइन की परीक्षाएं चल रही थीं.
एक छात्र इमारत के ठीक सामने स्थित अपने छात्रावास में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, तभी उसने बाहर सायरन की आवाज सुनी और उसे एक सक्रिय शूटर के बारे में टेक्स्ट मैसेज मिला. छात्र ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, 'मैं अंदर कांप रहा हूँ.'
एक अन्य छात्र, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर था, ने बताया कि बारुस एंड होली बिल्डिंग के पास एक प्रयोगशाला में मौजूद छात्रों ने गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद डेस्क के नीचे छिपकर लाइटें बंद कर दीं.
'पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें'- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दी गई. व्हाइट हाउस में अपने संक्षिप्त संबोधन में ट्रम्प ने कहा, 'अभी हम सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.'
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'मुझे रोड आइलैंड के ब्राउन विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है.' राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि संदिग्ध हिरासत में है, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय पुलिस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह हिरासत में नहीं है.
इसी बीच, उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'आज शाम रोड आइलैंड से भयानक खबर आई है. हम सभी स्थिति पर नजर रख रहे हैं, और एफबीआई मदद के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है. हम सभी आज रात पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'