बुमराह, अर्शदीप, बिश्नोई और चहल सब रह गए पीछे... मिस्ट्री गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Anuj
स्पोर्ट्स: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस मुकाबले में वरुण ने डोनोवन फरेरा का विकेट लेते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. टी-20 फॉर्मेट में वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा
इस मिस्ट्री गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है, जिन्होंने यह कारनामा सिर्फ 30 मैचों में किया था. वरुण ने यह मुकाम 32 मैचों में हासिल किया. टी-20 फॉर्मेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोईू ने 33-33 मैच खेले, युजवेंद्र चहल ने 34 मैच खेलकर यह कारनामा किया, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
अजंता मेंडिस के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड
सबसे कम गेंदों में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 600 गेंदों में पूरा किया था. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने यह मुकाम 638 गेंदों में, वानिंदु हसरंगा ने 660 गेंदों में, वरुण चक्रवर्ती ने 672 गेंदों में, इमरान ताहिर ने 681 गेंदों में और राशिद खान ने 685 गेंदों में हासिल किया. वरुण चक्रवर्ती की यह उपलब्धि उनकी काबिलियत और भारतीय टीम में उनकी अहमियत को साबित करती है. वह न केवल विकेट लेने में माहिर हैं, बल्कि अपनी मिस्ट्री स्पिन की वजह से बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती बने रहते हैं.
भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
30 मैच – कुलदीप यादव
32 मैच – वरुण चक्रवर्ती
33 मैच – अर्शदीप सिंह
33 मैच – रवि बिश्नोई
34 मैच – युजवेंद्र चहल
41 मैच – जसप्रीत बुमराह
भारत की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.