सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ईरान के समुद्र तट का वीडियो, पहाड़ों से हुई 'खून की बारिश'
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Meenu Singh
फारस की खड़ी में बसा ईरान का होर्मुज आइलैंड प्रकृति का एक अनोखा चमत्कार है. इस जगह की सबसे खास यहां की रेत है. अब भारी बारिश के कारण ये जगह और भी आकर्षक हो गई है. बारिश के बाद उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां पर खून की बारिश हो रही है.
यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में भारी बारिश के कारण होर्मुज द्वीप पर स्थित सिल्वर एंड रेड बीच का रूप बदलते हुए दिखाया गया है. जिसे देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक उमड़ रहे हैं.
ईरान के पहाड़ों में हुई खून की बारिश
दरअसल, फारस की खड़ी में बसा ईरान का होर्मुज आइलैंड प्रकृति का एक अनोखा नमूना है. अब एक बार फिर से ईरान का होर्मुज आईलैंड चर्चा में आ गया है. बता दें 16 -17 दिसंबर की रात बारिश हुई जिसके बाद समुद्र तट खून की तरह लाल हो गया. चट्टानों से बहते हुए बारिश का पानी काफी खूबसूरत लग रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारी बारिश के कारण तट की लाल मिट्टी समुद्र में मिलकर लहरों को लाल रंग में रंग चुकी है.
🚨⚡️Today, the beaches of Hormuz Island in Iran turned red following rainfall. pic.twitter.com/DwmbfAhjQ3
— RussiaNews 🇷🇺 (@mog_russEN) December 16, 2025
वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे लोग
सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग तट की सुंदर देखकर खुद को वीडियो में कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
एक यूजर ने इस हैरतंअंगेज वीडियो पर लिखा क्या बारिश के साथ ऐसा आम तौर पर होता है? वहीं दूसरे यूजर ने इसे खूबसूरत बताया है. अलग-अलग यूजर इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर कई पर्यटक तो ये नजारा अपनी आंख से देखने भी पहुंचे.