बेटे को IPL में मिली एंट्री तो खुशी से झूम उठे सांसद पप्पू यादव, जानें किस टीम ने लगाई बोली
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बिहार के लिए एक खुशखबरी आई है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में जगह दी है.
यह सार्थक की आईपीएल में पहली एंट्री है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास पल है. इस मौके पर पप्पू यादव भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
ऑक्शन में क्या हुआ?
अबू धाबी में हुए इस मिनी ऑक्शन में KKR ने काफी सक्रियता दिखाई. टीम ने कुल 13 खिलाड़ी खरीदे. सबसे बड़ी खरीदारी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की रही, जिन्हें 25.20 करोड़ रुपये में लिया गया. इसके अलावा मथीशा पथिराना जैसे बड़े नाम भी टीम में आए.
इन सबके बीच सार्थक रंजन का नाम भी शामिल हुआ. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और KKR ने उन्हें इसी कीमत पर अपनी टीम में जोड़ लिया. कोई दूसरी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई इसलिए वे आसानी से KKR के हो गए.
सार्थक रंजन कौन हैं?
सार्थक रंजन एक बल्लेबाज हैं, जो दिल्ली की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलते हैं. वे बिहार से हैं लेकिन बेहतर मौके की तलाश में दिल्ली शिफ्ट हो गए. हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. 9 मैचों में 449 रन बनाए, औसत 56 से ज्यादा रहा और स्ट्राइक रेट 146 के करीब. उन्होंने 21 छक्के भी लगाए और एक शतक जड़ा.
इससे पहले घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के लिए कुछ मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में 2 मैच, लिस्ट ए में 4 और टी20 में 5 मैच. हालांकि शुरुआती आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली नहीं हैं लेकिन DPL में उनकी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान खींचा.
पप्पू यादव की खुशी
बेटे की सफलता पर पप्पू यादव बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्थक को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि बेटे अपनी प्रतिभा से पहचान बनाओ, जमकर खेलो और अपनी इच्छाएं पूरी करो. अब सार्थक के नाम से हमारी पहचान बनेगी.
यह पोस्ट देखकर पता चलता है कि परिवार में कितनी खुशी है. बिहार के क्रिकेट फैंस भी उत्साहित हैं क्योंकि राज्य से आने वाले खिलाड़ी को आईपीएल में मौका मिलना बड़ी बात है.
बधाई बेटू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 16, 2025
जमकर खेलो
अपने प्रतिभा के दम पर
अपनी पहचान बनाओ
अपनी चाहत पूरी करो!
अब सार्थक के नाम से
बनेगी हमारी पहचान! pic.twitter.com/s3gOGe72c2
KKR की नई टीम में क्या बदलाव?
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़), मथीशा पथिराना (18 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़), तेजस्वी सिंह (3 करोड़), फिन एलन (2 करोड़), टिम साइफर्ट (1.50 करोड़), राहुल त्रिपाठी (75 लाख), कार्तिक त्यागी (30 लाख), दक्ष कामरा (30 लाख), सार्थक रंजन (30 लाख), प्रशांत सोलंकी (30 लाख), आकाशदीप (1 करोड़), रचिन रवींद्र (2 करोड़).
रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, अंकुल रॉय, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक.