यशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट; जानें क्या है पूरा मामला
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना 16 दिसंबर 2025 को राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद हुई. फैंस को उम्मीद होगी कि जायसवाल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और मैदान पर वापसी करें.
क्या हुई थी समस्या?
यशस्वी पूरे मैच के दौरान पेट में ऐंठन महसूस कर रहे थे. मैच खत्म होने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस बताया. उन्हें पुणे के आदित्य बिरला अस्पताल में ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन किए गए.
इलाज के रूप में आईवी दवाएं दी गईं. अब डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं जारी रखने और पूरा आराम करने की सलाह दी है. अच्छी बात यह है कि उनकी हालत स्थिर है और जल्द ठीक होने की उम्मीद है.
मैच में क्या हुआ था?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप बी के मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को रोमांचक तरीके से हराया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यशस्वी ने ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों पर 15 रन बनाए. दर्द के बावजूद वे मैदान पर डटे रहे.
मुंबई की जीत के हीरो कौन?
मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान का रहा. रहाणे ने 41 गेंदों पर नाबाद 72 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
सरफराज ने सिर्फ 22 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के लगाए. दोनों ने दूसरी विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी की.
मुंबई ने मुकाबले में हासिल की जीत
बाद में विकेट गिरने के बावजूद अथर्व अंकोलेकर ने 9 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मुंबई ने लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यशस्वी इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में थे.
तीन मैचों में उन्होंने 145 रन बनाए थे. फैंस और टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.