शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले में IPC की धारा 420 के तहत बढ़ा केस
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. 60 करोड़ रुपये की कथित ठगी के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ा कदम उठाया है. जांच के दौरान नए सबूत मिलने के बाद EOW ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) जोड़ दी है.
यह धारा जुड़ने से मामला और गंभीर हो गया है, क्योंकि अब यह स्पष्ट धोखाधड़ी का आरोप बन जाता है. यह पूरा मामला मुंबई के एक व्यवसायी दीपक कोठारी की शिकायत पर आधारित है. दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने उन्हें अपनी कंपनी 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' में निवेश के नाम पर करीब 60.48 करोड़ रुपये दिए. यह कंपनी एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म थी, जो अब बंद हो चुकी है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं
कोठारी का कहना है कि उन्होंने बिजनेस बढ़ाने के लिए यह रकम दी थी, लेकिन दंपति ने इसे व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल कर लिया और वापस नहीं किया. शुरुआत में इस केस में IPC की धारा 403 (संपत्ति का बेईमानी से दुरुपयोग) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) लगाई गई थीं. लेकिन अब जांच में गवाहों के बयान और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर धारा 420 जोड़ी गई है.
EOW ने कोर्ट को बताया कि अब तक की जांच से साफ है कि शिकायतकर्ता को 60 करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि सबूत दंपति की गलती की ओर इशारा कर रहे हैं. यह केस अगस्त 2025 में दर्ज हुआ था, जब जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत आई. रकम ज्यादा होने की वजह से इसे EOW को सौंप दिया गया. उसके बाद लुकआउट सर्कुलर भी जारी हुआ, ताकि दंपति विदेश न जा सकें.
IPC की धारा 420 के तहत बढ़ा केस
हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया, जब तक वे 60 करोड़ रुपये जमा नहीं करते या बैंक गारंटी नहीं देते. शिल्पा और राज की ओर से इन आरोपों को खारिज किया गया है. उनके वकील का कहना है कि यह सिर्फ एक सिविल विवाद है, कोई आपराधिक साजिश नहीं. उन्होंने कोर्ट में FIR रद्द करने की भी अर्जी दी है. लेकिन जांच जारी है और नए सबूतों से दंपति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी लंबे समय से सक्रिय हैं और फिटनेस आइकन के रूप में जानी जाती हैं. राज कुंद्रा भी बिजनेस की दुनिया में चर्चित रहे हैं, लेकिन पहले भी वे विवादों में घिर चुके हैं.