कौन है सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकवादी से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाने वाला मुस्लिम शख्स?
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Anuj
नई दिल्ली: सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को एक यहूदी हॉलिडे इवेंट के दौरान हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत मचा दी. इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक राहगीर को हथियारबंद शूटर से भिड़ते और उसके हथियार छीनते हुए देखा जा सकता है. इस बहादुर राहगीर की वजह से कई लोगों की जान बच गई. इस दिलेरी के चलते उस राहगीर को हीरो माना जा रहा है.
43 वर्षीय अहमद की दिलेरी
रिपोर्ट के अनुसार, इस बहादुर व्यक्ति का नाम अहमद अल अहमद है, जो 43 साल का है. यह दिलेर व्यक्ति सिडनी के सदरलैंड इलाके में फलों की दुकान चलाता है. वह दो बच्चों का पिता हैं. इस घटना के दौरान अहमद भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अहमद को बंदूक चलाने का कोई अनुभव नहीं था. वह घटना के समय वहां से गुजर रहा था और अचानक शूटर के सामने आकर अपनी बहादुरी दिखाई.
यह अहमद अल अहमद हैं। आज जब आतंकियों ने हमला किया तो इन्होंने एक आतंकवादी से बंदूक छीन ली, बाद में दूसरे आतंकवादी ने इन्हें निशाना बनाया इन पर गोली चलाई गोली पैर और कंधे में गोली लगी। आतंकवादियों से उनकी हथियार छीनने की जुर्रत करने वाले अहमद को लाखों सलाम। pic.twitter.com/2E3J47zzTt
— Karishma Aziz (@KarishmaAziz_) December 14, 2025
5 सेकेंड तक संघर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अहमद को सफेद शर्ट में देखा जा सकता है, जो कार के पीछे शूटर से कुछ दूरी पर दुबका हुआ दिख रहा है. गोलियों की आवाज के बीच वह कारों के बीच से भागा और शूटर को पीछे से पकड़ने में कामयाब रहा. लगभग पांच सेकंड तक हमलावर और अहमद के बीच संघर्ष हुआ, लेकिन अंत में अहमद शूटर की शॉटगन पकड़ने में कामयाब हो गए और शूटर पीछे की ओर गिर गया. इसके बाद अहमद ने शूटर पर नियंत्रण रखा और पास के पुल की ओर उसे ले गए. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि अहमद घायल हैं, लेकिन उनकी हिम्मत ने अन्य लोगों को भागने का समय दिया.