लियोनल मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम में गर्व के साथ थामा भारत का तिरंगा, जीता करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
लियोनेल मेसी का मुंबई दौरा रविवार रात भावनाओं और उत्साह से भरे शानदार समापन के साथ खत्म हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में हजारों फैंस के बीच मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल की मौजूदगी ने माहौल को ऐतिहासिक बना दिया. गीतों, नारों और झंडों से सजा यह आयोजन सिर्फ एक फुटबॉल इवेंट नहीं, बल्कि खेल और सम्मान का उत्सव बन गया, जिसकी तस्वीरें और यादें लंबे समय तक साथ रहेंगी.
वानखेड़े में फुटबॉल का जश्न
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के झंडे लहराकर मेसी का जोरदार स्वागत किया. हर तरफ “मेसी–मेसी” के नारे गूंज रहे थे. रोशनी, संगीत और फैंस की ऊर्जा ने वानखेड़े को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मंच में बदल दिया, जहां हर पल तालियों और उत्साह से भरा रहा.
फैंस के लिए खास पल
मेसी ने मैदान का चक्कर लगाते हुए फैंस का अभिवादन किया और उनका प्यार स्वीकार किया. इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट महादेव से जुड़े बच्चों के साथ हल्का-फुल्का खेल सत्र किया. बच्चों के साथ पास खेलते हुए मेसी, सुआरेज और डी पॉल को देखकर दर्शकों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई.
सचिन ने मेसी को दी अपनी 10 नंबरी जर्सी
कार्यक्रम के अंतिम हिस्से में मेसी और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर की मुलाकात खास आकर्षण रही. इस दौरान सचिन ने मेसी को अपनी 10 नंबर की ओडीआई जर्सी भेंट की वहीं मेसी ने भी सचिन को फुटबॉल गिफ्ट की. इस पल पर स्टेडियम तालियों की गूंज से भर उठा.
This is beauty, Leo Messi with Indian flag & Sachin Tendulkar with Football pic.twitter.com/ZDnpXtAJST
— CricPal (@AnupPalAgt) December 14, 2025
तिरंगे के साथ मेसी का संदेश
शाम के समापन पर मेसी के हाथ में भारतीय तिरंगा नजर आया. सुआरेज उरुग्वे का झंडा और डी पॉल अर्जेंटीना का ध्वज लहराते दिखे. मेसी का यह भावुक इशारा सोशल मीडिया पर छा गया, जहां फैंस ने इसे सम्मान और प्यार की वापसी बताया.
MESSI WITH THE INDIAN FLAG. 🇮🇳 pic.twitter.com/jt6ZaZGXtk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2025
दिल्ली में होगा दौरे का समापन
मेसी दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंचे थे. इससे पहले कोलकाता और हैदराबाद में उनके कार्यक्रम हुए. मुंबई में सुरक्षा और व्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत रही. GOAT इंडिया टूर 2025 का समापन सोमवार को नई दिल्ली में होगा, जहां मेसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है.