Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने शनिवार को दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर बटोरे इतने नोट

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये की कमाई करके शानदार परफॉर्म किया. हाल ही में फिल्म ने घरेलू कमाई में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख क्षेत्रों से मजबूत सपोर्ट के साथ फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने शनिवार को दिखाया दम
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' ने अपने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगातार वृद्धि दिखाई है, जिसने 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने हाल ही में घरेलू बाजार में 50 करोड़ रुपये का मील का पत्थर पार किया है. 'केसरी 2' ने सनी देओल की जाट से बेहतर परफॉर्म किया, जिससे टिकट काउंटरों पर दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई. अक्षय कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन अब 57.15 करोड़ रुपये हो गया है.
#KesariChapter2 remains the first choice for moviegoers, despite the arrival of new releases... The second Friday is super-strong – higher than its first Wednesday [₹ 3.78 cr] and Thursday [₹ 3.60 cr] numbers – boosted by the #BOGO free ticket offer at *select centres*.
All… pic.twitter.com/OAYDenEGZK
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 26, 2025
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार केसरी 2 ने शनिवार को 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार की तुलना में कमाई में 39.26% की बढ़ोतरी दर्शाता है. शनिवार को फिल्म ने कुल 21.24% की ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की, जिसमें दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सबसे अधिक स्क्रीनिंग और अधिकतम दर्शक संख्या दर्ज की गई.
जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना पर आधारित है फिल्म
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सी. शंकरन नायर की साहसी लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है. अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हैं, जबकि आर. माधवन नेविल मैककिनले का किरदार निभाते हैं, जो इस मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा में ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील हैं.