IPL 2025, MI vs LSG: लखनऊ को हराकर मुंबई ने रच दिया इतिहास, चेन्नई भी नहीं कर सकी अब तक ये कारनामा

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, MI vs LSG: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे क्यों इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए मुंबई ने इतिहास रच दिया.
मुंबई इंडियंस आईपीएल में 150 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है, एक ऐसा रिकॉर्ड जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी दिग्गज टीम भी अब तक नहीं बना सकी. ऐसे में आईपीएल में अब मुंबई ने ये बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
मुंबई की ऐतिहासिक जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर अपनी दमदार गेंदबाजी से लखनऊ को लक्ष्य से काफी पीछे रोक दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल इतिहास में 271 मैचों में 150 जीत का आंकड़ा छू लिया.
चेन्नई समेत कोई नहीं कर सका ये कमाल
आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अब तक किसी भी टीम के नाम नहीं था. चेन्नई सुपर किंग्स, जो 248 मैचों में 140 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, भी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 261 मैचों में 134 जीत के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 266 मैचों में 129 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं.
वानखेड़े में मुंबई का जलवा
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाया. फैंस का जोश और खिलाड़ियों का उत्साह स्टेडियम में साफ देखा जा सकता था. मुंबई के बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स लगाए, जबकि गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इस जीत ने न केवल मुंबई के फैंस का दिल जीता, बल्कि उनके ऐतिहासिक 150वें विजय को और भी खास बना दिया.
आईपीएल में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें
- मुंबई इंडियंस: 150 जीत (271 मैच)
- चेन्नई सुपर किंग्स: 140 जीत (248 मैच)
- कोलकाता नाइट राइडर्स: 134 जीत (261 मैच)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 129 जीत (266 मैच)
- दिल्ली कैपिटल्स: 121 जीत (261 मैच)
- पंजाब किंग्स: 117 जीत (255 मैच)
- राजस्थान रॉयल्स: 114 जीत (231 मैच)
- सनराइजर्स हैदराबाद: 91 जीत (191 मैच).