पहलगाम मामले में चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन, जानें भारत को लेकर क्या कहा?

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
China supports Pakistan on Pahalgam issue: चीन ने रविरवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद को संयम बरतने की सलाह दी है. चीन की इस दोहरी चाल ने यह तो साफ कर दिया है कि वह जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान का साथ देगा. चीना ने कहा कि वह इस घटना की निष्पक्ष जांच का समथर्न करता है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस आतंकी हमले में निष्पक्ष जांच की बात कही थी.
चीनी विदेश मंत्री वांग की का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है. दोनों देशों के रिश्तें इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के रिअशोतं को लेकर क्या बोला चीन
पाकिस्तान के इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग से बात की. इस फोनकाल में चीनी विदेशी मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच हालिया डेवलपमेंट की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चीन इस पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. और इस घटना की खुली और निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष मारे गए थे. इस कायराना हरकत की जिम्मेदारी लश्करे-ए-तैएबा से जुड़े संगठन TRF ने ली थी.
इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने समेत अटारी बाघा बॉर्डर सीमा को भी बंद करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान ने सिंधु समझौते पर भारत के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया तो इसे एक्ट ऑफ वार कहा जाएगा. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपन एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. इसके साथ उसने भारत से हर एक तरह के व्यापार को रोक दिया है.
पाकिस्तान के हितों को समझता है चीन
चीनी विदेश मंत्री ने कहा, "चीन ने हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन किया है. एक पक्के दोस्त और हर मौसम में साथ देने वाले रणनीतिक साझेदार के तौर पर चीन पाकिस्तान की वाजिब सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है."
उन्होंने कहा कि पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद चीन हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष भारत और पाकिस्तान के हित में नहीं है. दोनों देशों को संयम बरतने की जरूरत है.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री रसिक डार ने कहा कि उनका देश इस स्थिति को एक परिपक्क देश की तरह मैनेज कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रसिक डार ने भारत द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.