Aurangzeb From Chhaava: जब छावा देख खौल गया था इस एक्टर का खून, फिल्म देखने के बाद औरंगजेब को मारना चाहते थे थप्पड़

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Aurangzeb From Chhaava: विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की पीरियड ड्रामा फिल्म छावा देखने के बाद हर कोई फिल्म की तारीफ करने से थक नहीं रहा. इस फिल्म ने हर किसी को गुस्से से भर दिया. अब हाल ही में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म के प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें अतीत में वापस जाने का मौका मिले, तो वह न केवल अंग्रेजों को, बल्कि मुगल सम्राट औरंगजेब को भी थप्पड़ मारना चाहेंगे.
विजय देवरकोंडा, जो अपनी आगामी फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में हैदराबाद में मौजूद थे, ने खुलासा किया कि छावा फिल्म ने उन्हें गुस्से से भर दिया. फिल्म के प्रभाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अंग्रेजों से मिलना चाहता हूं और उन्हें दो जोरदार थप्पड़ मारना चाहता हूं. मैंने छावा देखी और इसने मुझे बहुत गुस्सा दिलाया. मैं औरंगजेब को भी दो-तीन जोरदार थप्पड़ मारना चाहता हुं.'
सूर्या का मजेदार रिएक्शन
विजय देवरकोंडा के इस मजेदार और अप्रत्याशित बयान पर एक्टर सूर्या को हंसी आ गई. हालांकि, जब सूर्या से यही सवाल पूछा गया कि अगर वह अतीत में वापस जा सकते, तो वह किससे मिलना चाहते हैं, तो सूर्या का जवाब बहुत ही शांत और विचारशील था. उन्होंने कहा कि अतीत से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे वह याद करते हों, इसलिए उन्हें नहीं पता कि वह किसके लिए समय में वापस जाने पर विचार करेंगे.
इस इवेंट के दौरान, विजय देवरकोंडा ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी चर्चा की. वह हाल ही में द फैमिली स्टार में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे, जो 2024 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिलें. फिलहाल, विजय देवरकोंडा राहुल सांकृत्यन की एक शीर्षकहीन फिल्म पर काम कर रहे हैं.
विजय देवरकोंडा के काम करने की इच्छा
इसी बातचीत के दौरान विजय से यह सवाल भी पूछा गया कि अगर उन्हें समय में वापस जाने का मौका मिले, तो क्या वह श्रीदेवी, राम्या कृष्णन या विजयशांति के साथ काम करना चाहेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए विजय ने कहा कि वह सिमरन और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करना पसंद करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने झिझकते हुए यह भी कहा कि वह सूर्या की पत्नी ज्योतिका के साथ भी काम करना चाहेंगे.