UPSC ने जारी किए NDA 1 और CDS 1 लिखित परीक्षा के परिणाम, इस लिंक से सीधे चेक कर पाएंगे नतीजे

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
UPSC NDA 1 and CDS 1 Exam Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) 1 और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 1, 2025 के परिणाम 28 अप्रैल, 2025 को जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. मेरिट सूची में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर और अन्य प्रमाण-पत्र शामिल हैं.
एनडीए 1 और सीडीएस 1 परीक्षाएं 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थीं. CDS परीक्षा दो चरणोंबी में लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में होती है. इस बार सीडीएस 1 में 8516 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए अर्हता प्राप्त की है.
परिणाम जांचने की प्रक्रिया
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘एनडीए/सीडीएस परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर देखें.
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.