बिल्डिंग के नीचे खेल रहा था मासूम, तभी सोसायटी की बालकनी से गिरा गमला, दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
VIRAL VIDEO: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बिल्डिंग की बालकनी से गिरा गमला एक छोटे बच्चे के सिर पर जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से सोसाइटी में हड़कंप मच गया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बच्चा बिल्डिंग के नीचे खेल रहा था, तभी ऊपर से भारी गमला गिर पड़ा. यह हादसा हाईराइज इमारतों में रहने वालों के लिए एक गंभीर चेतावनी है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक बच्चे के सिर पर छत की बालकनी की दीवार से गिरा गमला, बच्चे की मौत, कृपया हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले अपने घर के ऊपर या अपने गमलों को देख लें ताकि ऐसा हादसा किसी के साथ ना हो, वीडियो वायरल #noidakhabar @vinodsharmanbt pic.twitter.com/W0Vi21E4qF
— NoidaKhabar.com (@noidakhabar) April 28, 2025
क्या हुआ था हादसे के दौरान?
इस हादसे का एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमे घटना की पूरी जानकारी मिलती है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे बिल्डिंग के पास खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा, जो काली टी-शर्ट पहने था, बिल्डिंग की बालकनी के ठीक नीचे खड़ा हो गया. तभी ऊपर से एक भारी गमला नीचे गिरा और सीधे बच्चे के सिर पर जा लगा. “गमले की चोट से बच्चा तुरंत बेहोश होकर गिर पड़ा,” आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
लापरवाही की कीमत: एक मासूम की जान
यह हादसा उन लोगों के लिए सबक है जो बालकनियों में गमले या भारी सामान बिना उचित सुरक्षा के रखते हैं. स्थानीय पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हाईराइज इमारतों में रहने वालों को अपने घर की बालकनियों की नियमित जांच करनी चाहिए ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो.
पुलिस जांच और कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और गमले के मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक जांच में इसे लापरवाही का मामला माना जा रहा है.