पहलगाम हमले का एक और वीडियो आया सामने, आतंकियों के कहर से बचने के लिए टूरिस्टों ने किसे बनाया ढाल?

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां लश्कर-ए-तैयबा की शाखा से जुड़े आतंकियों ने इस हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी, जिनमें केवल एक स्थानीय नागरिक था. बता दें कि, यह वीडियो पर्यटकों की असहाय स्थिति और स्थानीय लोगों की वीरता को दर्शाता है.
वीडियो में दिखी दहशत
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बैसारन घाटी के सुरम्य परिदृश्य के बीच एक कश्मीरी पोशाकों के कियोस्क के पास पुरुष, महिलाएं और बच्चे डर से सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया और पुरुषों को गोली मार दी. जिसमें कुछ बचे हुए लोगों ने दावा किया कि आतंकियों ने उनकी धार्मिक पहचान पूछकर हिंदुओं को जानबूझकर मारा.
स्थानीय की वीरता, पर्यटकों की जान बचाई
हमले के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जो पर्यटकों की दहशत और स्थानीय लोगों के साहस को दर्शाते हैं. एक स्थानीय कश्मीरी, जो पशुचालक था, इस हमले में शहीद हो गया. उसने अपने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को बचाने की कोशिश की और एक पर्यटक को अपने शरीर से ढालते हुए आतंकियों की गोली का शिकार बन गया. स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई जिंदगियां बचाईं.
भारत सरकार ने की कड़ी कार्रवाई
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने विपक्ष के समर्थन से कई गैर-सैन्य कदम उठाए. दशकों पुरानी इंडस वाटर ट्रीटी को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया, अटारी सीमा को बंद कर दिया गया और भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए. हालांकि, पिछले सप्ताह हुई सर्वदलीय बैठक में सैन्य कार्रवाई पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन कई लोग इस संभावना को नकार नहीं रहे.