Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रच दिया इतिहास, देखती रह गई पूरी दुनिया

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर चल रहा है. वैभव ने मात्र 17 गेंदों में 50 रन जड़कर इतिहास रच दिया है. ये उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है.
बता दें, वैभव ने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है. वे इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस फिफ्टी के साथ वैभव ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. वे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले राजस्थान के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
Age: 1⃣4⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Power: Unreal 💪
Maiden #TATAIPL Fifty for Vaibhav Suryavanshi and also the fastest this season in just 1⃣7⃣ deliveries🫡
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGhrbl#RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/2DwXkKc2PR