क्या दिल्ली में छिपे हैं 5000 पाकिस्तानी नागरिक? IB की सूची ने मचाई खलबली

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Pakistani Citizens In Delhi: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली में रह रहे लगभग 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की एक सूची दिल्ली पुलिस को सौंपी है. यह कदम उन नागरिकों की पहचान और सत्यापन करने के लिए उठाया गया है ताकि उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहा जा सके. यह सूची विशेष रूप से उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में है, जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) है. FRRO (फॉरेनर्स रेजिस्ट्रेशन ऑफिस) ने यह सूची दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंपी और सत्यापन के लिए संबंधित जिलों के साथ भी साझा की है.
भारत सरकार ने इन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने तय समय सीमा के अंदर भारत छोड़ने का फैसला नहीं लिया, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके साथ ही उन पर 3 साल की सजा या 3 लाख रुपये जुर्माना या फिर दोनों सजा का प्रावधान हो सकता है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई तब तक होगी जब तक यह नागरिक भारत नहीं छोड़ेंगे.
दिल्ली पुलिस को निर्देश
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस को तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया गया है. पुलिस को इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाने और उन्हें जल्द से जल्द अपने देश लौटने के लिए कहने की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और आईबी के अधिकारी करेंगे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी.
आतंकी हमले के बाद सख्त कदम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दिल्ली में 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की जांच तेज. इस हमले को सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. हमलावरों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें गोलियों से भून डाला. इस घटना के बाद सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.