इंडियन आर्मी के नाम पर मांगी जा रही है डोनेशन, WhatsApp को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Defence Ministry warns against Fake WhatsApp message asking Donation for Indian Army: रक्षा मंत्रलाय ने व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रहे एक फेक मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया है. मिसलीडिंग मैसेज में इंडियन ऑर्मी के नाम पर डोनेशन मांगी जा रही है. इस तरह के आने वाले मैसेज को लेकर रक्षा मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया है.
मैसेज में भारतीय सेना के मॉर्डनाइजेशन और इंडियन आर्मी के शहीद हुए सैनिकों के नाम पर फंड एकत्र करने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं इस फेक मैसेज में यह भी बताया गया कि कैबिनेट के इस इनीसिएटिव का मेन चेहर अक्षय कुमार को बनाया है. इतना मैसेज भेजकर लोगों से डोनेशन ली जा रही है. अगर आपके पास इस तरह का मैसेज आता है तो आप ऐसे मैसेजों से बचें.
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "WhatsApp पर प्रसारित किया जा रहा मैसेज पूरी तरह से गलत है. यह ऑनलाइन डोनेशन की मांग करता है. लोग इस तरह के मैसेज से सावधानी बरतें. इस तरह के मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है."
भारत सरकार ने रिटायर्ड और शहीद हुए सैनिकों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. 2020 में सरकार ने आर्म्ड फोर्स्ड कैजुअल्टी वेलफेयर फंड का गठन किया था. इसके जरिए शहीद हुए या घायल हुए सैनिकों के परिवारवालों की मदद की जाती है. इसी तरह की क्लयाणकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठग लोगों से ठगी कर रहे हैं. अगर आपके पास इस तरह को कई मैसेज आता है तो आप इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें.
इस मैसेज में अकाउंट नंबर और बैंक का नाम भी दिया गया है. बैंक का नाम- केनरा बैंक, साउथ ब्लॉक डिफेंस हेडक्वार्टर, नई दिल्ली है.
अकाउंट होल्डर- आर्म्ड फोर्स्ड कैजुअल्टी वेलफेयर फंड
IFSC कोड- CNRB0019055
अकाउंट नंबर- 90552010165915 है.
अकाउंट टाइप- सेविंग
रक्षा मंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस मैसेज में डोनेशन के डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए भी मांगी जा रही है.