IPL 2025: विराट-राहुल के बीच तू-तड़ाक, बीच मैच गर्म हुआ माहौल, Video

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से बदला ले लिया. इस मैच में एक बड़ा विवाद हुआ. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच लफड़ा हो गया. मैदान पर दोनों के बीच बहस हुई जिसका वीडियो सामने आया है. दोनों दिग्गज के बीच तीखी बातचीत हुई जिससे मैच का माहौल गर्म हो गया.
जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब वे स्ट्राइक लेने पहुंचे. ओवर से पहले विराट कोहली विकेटकीपर केएल राहुल के पास पहुंचे और कुछ कहने लगे. कोहली का लहजा तल्ख था, जिसका जवाब राहुल ने भी दिया. दोनों के बीच कुछ पल तक बात होती रही. हालांकि बहस किस बात पर हुई इसे लेकर कुछ साफ नहीं है.
Things are heating up in Delhi! 🔥#ViratKohli and #KLRahul exchange a few words in this nail-biting match between #DC and #RCB. 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 27, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/2H6bmSltQD#IPLonJioStar 👉 #DCvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star… pic.twitter.com/Oy2SPOjApz
मैच के बाद दोनों के बीच हंसी मजाक हुई. विराट कोहली ने केएल राहुल के सेलिब्रेशन को लेकर उनका मजाक बनाया. कोहली ने राहुल के सामने जाकर उनके सेलिब्रेशन की नकल की. बेंगलुरु में 10 अप्रैल को हुए मुकाबले में राहुल ने जब जीत दिलाई थी तो उन्होंने अलग अंदाज में जश्न मनाया था.
Virat Kohli doing 'This is my ground' celebration in front of KL Rahul! pic.twitter.com/J7ydvZGiVu
— चेतन मालुसरे।Chetan Malusare (@MalusareChetanS) April 27, 2025
मैच की बात करें तो इस मैच में आरसीबी ने कमाल किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को हालिस कर लिया. तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने टीम को संभाला औऱ क्रुणाल पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस जीत के आरसीबी अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है. बेंगलुरु के 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं.