खाटू श्याम में 6 मिनट के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने पर गरीब महिला से लिए 800 रुपये, हैरान कर देगा पूरा मामला

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Rajasthan News: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के पास एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक होटल ने एक बुजुर्ग महिला से सिर्फ छह मिनट के लिए शौचालय इस्तेमाल करने के लिए 805 रुपये वसूल किए. यह घटना न केवल नैतिकता का उल्लंघन है, बल्कि होटल ने एक महिला की आपातकालीन स्थिति का फायदा भी उठाया.
वह महिला अपने परिवार के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रही थी, लेकिन अचानक रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे तेज पेट दर्द और उल्टी का एहसास होने लगा. परिवार ने तुरंत आस-पास के शौचालयों को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई उपयुक्त विकल्प नहीं था. ऐसी स्थिति में, परिवार ने एक होटल में शौचालय इस्तेमाल करने के लिए मदद मांगी.
होटल ने दिखाया निर्मम व्यवहार
होटल के रिसेप्शनिस्ट ने महिला की स्थिति को देखकर भी कोई दया नहीं दिखाई और शौचालय इस्तेमाल करने के लिए 800 रुपये की मांग की. परिवार ने आपातकालीन स्थिति का हवाला देते हुए केवल कुछ मिनटों के लिए शौचालय की आवश्यकता जताई, लेकिन होटल ने इस पर कोई सहानुभूति नहीं दिखाई. परिवार ने मजबूरी में इतनी बड़ी रकम अदा कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
परिवार के एक सदस्य ने इस घटना का विवरण लिंक्डइन पर साझा किया, जो जल्दी ही वायरल हो गया. उन्होंने लिखा, "हमारी मां अचानक बहुत ही बीमार हो गईं. उल्टी, पेट में दर्द और बहुत बुरा महसूस हो रहा था. पापा शौचालय ढूंढ़ रहे थे, लेकिन आसपास कोई सही सुविधा नहीं थी. हमने होटल के रिसेप्शनिस्ट से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने 800 रुपये की मांग की."
उन्होंने आगे कहा, "मैं अब भी समझ नहीं पा रहा हूं... कैसे किसी को किसी महिला को इतनी दर्द में देखकर भी इंसानियत का ध्यान नहीं आता? क्या हम इंसानियत खो चुके हैं?"
रिसेप्शनिस्ट की अवैध प्रैक्टिस
जब महिला के पति ने बिल मांगा, तो रिसेप्शनिस्ट ने एक और अवैध तरीका अपनाया. उसने परिवार को एक विकल्प दिया कि अगर वे कोई बिल नहीं मांगते, तो 100 रुपये कम चुकाना होगा. यह एक तरह से कस्टमर को धोखा देने की कोशिश थी और यह पूरी घटना और भी हैरान करने वाली बन गई.