Metro In Dino Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों'? जानें

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Metro In Dino Box Office Day 1: अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' 4 जुलाई 2025 यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म उनके 2007 के हिट ड्रामा 'लाइफ इन अ मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है, जो आधुनिक रिश्तों और शहरी जिंदगी की परेशानियों को दिखाती है. फिल्म में एक शानदार स्टारकास्ट है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे शामिल हैं. इस दमदार कास्ट और अनुराग बसु की अनूठी कहानी कहने की शैली के कारण फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है.
पहले दिन की बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विश्लेषकों के अनुसार 'मेट्रो इन दिनो' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 से 12 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म 10-12 करोड़ रुपये की ओपनिंग दे सकती है, जो अनुराग बसु की 2010 की फिल्म 'काइट्स' (जिसने पहले दिन 10.40 करोड़ रुपये कमाए थे) के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. हालांकि कुछ अन्य का अनुमान है कि फिल्म की शुरुआत 3-4 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में अभी ज्यादा तेजी नहीं दिखी है. उदाहरण के लिए 3 जुलाई तक राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में केवल 18,500 टिकटें बिकी हैं, जो उम्मीद से कम है.
इन फिल्मों से मिल रही टक्कर
फिल्म को 'जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ' जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और 'सितारे जमीन पर', 'एफ1' जैसी अन्य भारतीय फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके बावजूद अनुराग बसु की फिल्में अक्सर वर्ड-ऑफ-माउथ के दम पर दर्शकों का दिल जीतती हैं. फिल्म का म्यूजिक जिसे 'प्रीतम' ने कंपोज किया है और इसका ट्रेलर जिसे 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में मदद कर सकता है.
क्या कहती है ऑडियंस?
ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिव्यू और फिल्म की स्टारकास्ट को देखते हुए शहरी दर्शकों में उत्साह है. दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड को एक ताजा और इमोशनल कहानी दे सकती है. अगर फिल्म को अच्छी समीक्षा मिलती है, तो वीकेंड पर इसके कलेक्शन में बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है. 'मेट्रो इन दिनो' का पहले दिन का कलेक्शन भले ही मिक्स अनुमानों के साथ शुरू हो, लेकिन अनुराग बसु की कहानी और दर्शकों का प्यार इसे बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.