IND vs ENG 2nd Test: 4, 6, 4, 4, 4, जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में ठोके 23 रन, वीडियो में देखें कुटाई

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Garima Singh
IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. पहले टेस्ट में पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट होने के बावजूद, स्मिथ ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के तीसरे दिन, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ पर शॉर्ट-लेंथ गेंदों की बौछार की, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न सिर्फ उनका डटकर सामना किया, बल्कि चौकों और छक्कों की बारिश कर दी.
इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर में स्मिथ ने प्रसिद्ध की गेंदों पर 23 रन ठोक डाले. इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन बाकी सभी गेंदें बाउंड्री की ओर रवाना हुईं. इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अहंकार का साक्षात् रूप."स्मिथ ने केवल 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीरीज का सबसे तेज अर्धशतक है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अर्धशतक तक पहुंचने के दौरान उनका नियंत्रण प्रतिशत 95.5 रहा, जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) July 4, 2025
भारत की शानदार शुरुआत
तीसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड को झटका दिया. इस आक्रमण से मेजबान टीम के शुरुआती पांच विकेट महज 100 रनों के भीतर गिर गए. हालांकि, स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला और प्रसिद्ध कृष्णा पर आक्रामक रुख अपनाते हुए चौके-छक्के जड़े.
शुभमन गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो बाद में उनके लिए महंगा साबित हुआ. भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें शुभमन गिल की 269 रनों की मैराथन पारी शामिल थी. इस पारी के साथ गिल ने इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही, उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो पहले विराट कोहली के नाम था (254* रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ). यह पारी एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है.