400 करोड़ के करीब पहुंची धुरंधर, ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच पहली बार आया रणवीर सिंह का रिएक्शन
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दस दिनों में ऐसी कमाई दर्ज की कि इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जाने लगा. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म चार सौ करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों की भारी भीड़ और लगातार हाउसफुल शो यह साफ संकेत दे रहे हैं कि धुरंधर ने एक मजबूत छाप छोड़ी है.
फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बावजूद रणवीर सिंह ने शुरुआती दिनों में पूरी तरह चुप्पी साधे रखी. न कोई इंटरव्यू न कोई पब्लिक बयान और न ही सोशल मीडिया पर कोई जश्न. आमतौर पर अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर का यह शांत रवैया फैंस के लिए हैरान करने वाला था. इंडस्ट्री के कई सितारों ने फिल्म की तारीफ की लेकिन रणवीर ने किसी भी प्रतिक्रिया से दूरी बनाए रखी.
रणवीर सिंह का पहला रिएक्शन
ब्लॉकबस्टर सफलता के कुछ दिनों बाद आखिरकार रणवीर सिंह ने अपना पहला रिएक्शन शेयर किया. सोमवार पंद्रह दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धुरंधर का एक दमदार डायलॉग पोस्ट किया. इस डायलॉग में आर माधवन के किरदार की आवाज थी जिसमें कहा गया था ‘किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर बदलती है.’ इस लाइन के साथ रणवीर ने अपने शब्द जोड़े ‘लेकिन फिलहाल नज़र और सब्र.’ यह छोटा सा संदेश देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्या है रणवीर सिंह की इस पोस्ट का मतलब
रणवीर के इस नोट को फैंस और समीक्षक अलग अलग नजरिए से देख रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह संदेश उनके संघर्ष और धैर्य की कहानी बयां करता है. लंबे समय तक आलोचनाओं और उतार चढ़ाव के बाद धुरंधर की सफलता उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुई है. नज़र और सब्र जैसे शब्द यह इशारा करते हैं कि रणवीर अभी भी जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं और इस सफलता को अंतिम मंजिल नहीं मानते.
धुरंधर की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री से रणवीर को भरपूर समर्थन और सराहना मिल रही है. कई निर्देशकों और एक्टरओं ने सार्वजनिक रूप से फिल्म और रणवीर की परफॉर्मेंस की तारीफ की. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि रणवीर ने इस फिल्म में अपने अभिनय से एक नया बेंचमार्क सेट किया है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार की गहराई ने दर्शकों को बांधे रखा.