'हमें भी मैनेज करना पड़ता है...', दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट विवाद के बीच रणवीर का पुराना वीडियो क्यों हो रहा वायरल
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: साल 2025 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर बहस सबसे बड़े मुद्दों में से एक बन गई है. यह चर्चा तब तेज हुई जब दीपिका पादुकोण कथित तौर पर अपनी नई मां की भूमिका के चलते 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के कारण कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर हो गईं. इसके बाद इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर खुली बहस शुरू हो गई, जिसमें कलाकारों और फिल्ममेकर्स की राय बंटी हुई नजर आई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और प्रभास की कल्कि से अलग हो गई थीं. कहा गया कि एक नई मां होने के नाते उन्होंने सीमित वर्किंग ऑवर्स की मांग रखी थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में चर्चा तेज हो गई. कई लोगों ने दीपिका का समर्थन किया तो कुछ ने इसे प्रैक्टिकल न मानते हुए सवाल उठाए.
रणवीर सिंह का पुराना वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है. यह वीडियो साल 2022 का है, जब रणवीर ने 8 घंटे की शिफ्ट और लंबे वर्किंग ऑवर्स पर अपनी राय रखी थी. मौजूदा बहस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे दीपिका की मांग से जोड़कर देख रहे हैं.
साल 2022 में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर होने वाली शिकायतों पर बात की थी. उन्होंने कहा था ‘कई बार लोग शिकायत करते हैं… दूसरे आर्टिस्ट और उनका मैनेजमेंट शिकायत करते हैं कि यार तुम सबको बिगाड़ रहे हो. सब लोग बोलते हैं 8 घंटे की शिफ्ट में तुम कभी 10-12 घंटे शूटिंग करते हो. फिर हम लोगों को भी करना पड़ता है.’
काम को लेनदेन न मानने की बात
रणवीर सिंह ने उसी इंटरव्यू में आगे कहा था ‘लेकिन अब 8 घंटे में वह चीज जो हम चाहते हैं वह नहीं बनी तो ठीक है ना. आप थोड़ी ज्यादा शूटिंग कर लो. मैं उस तरह का पार्टनर नहीं हूं जो इसे एक लेन देन के तौर पर देखता है.’ उनके इस बयान को कई लोग प्रोफेशनल डेडिकेशन के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इससे ओवरवर्किंग को बढ़ावा मिलता है.