गलती से सलमान खान से हो गई Mistake, खूद लीक कर दिया अपनी ही नई फिल्म का पोस्टर! फैंस ने कर दिए ऐसे कमेंट

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Babli Rautela
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने की बात कही. लेकिन इस तस्वीर ने उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. फैंस की नजर भाईजान से पहले उनके पीछे टेबल पर रखे एक पोस्टर पर पड़ी. कई फैंस का मानना है कि यह पोस्टर उनकी आगामी फिल्म, जो संभवतः गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, का हिस्सा हो सकता है. आइए, इस मामले को विस्तार से समझते हैं.
4 जुलाई, 2025 को सलमान खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह नीली टी-शर्ट पहने एक कमरे में खड़े नजर आए. उनके पीछे एक टेबल पर एक पोस्टर रखा था, जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया. सलमान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेहनत करो सही दिशा में. उन्हीं पर वो मेहरबान, और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान.'
पोस्टर ने खींचा फैंस का ध्यान
इस पोस्ट ने न केवल उनके दार्शनिक संदेश के कारण ध्यान खींचा, बल्कि उस पोस्टर ने भी चर्चा शुरू कर दी, जिसे फैंस ने उनकी अगली फिल्म से जोड़ा. एक न कमेंट करते हुए लिखा, 'उसके पीछे गलवान पेंट पोस्टर देखिए. मैं आपकी फिल्म के लिए उत्साहित हूं.' दूसरे ने लिखा, ' ओ भाई,भाई के बाजू में जो टेबल है उसपर थोड़ा ध्यान दो, भाई को लुक लनवान मूवी का'. तीसरे यूजर ने पूछा, 'क्या आप हमें अपनी तस्वीर दिखा रहे हैं या पीछे का पोस्टर? बहुत रहस्यमय!' इन टिप्पणियों से साफ है कि फैंस इस पोस्टर को सलमान की कथित गलवान घाटी पर आधारित फिल्म से जोड़ रहे हैं.
Mehnat karo sahi disha mein. Unhi par woh meherbaan, aur banayega unhi ko unke hunar ka pehelwan.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 3, 2025
In English…you translate.🤷♂️ pic.twitter.com/13yoW6btZx
गलवान फिल्म की अटकलें
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान जुलाई 2025 से गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने पहले सलमान के साथ 'मिशन इस्तांबुल' में काम किया था. हालांकि, सलमान ने अभी तक इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. प्रशंसकों का मानना है कि इस तस्वीर में दिख रहा पोस्टर उसी फिल्म का हिस्सा हो सकता है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'Look at Galwan Film Poster', जिसके साथ उन्होंने पोस्टर की ज़ूम की गई तस्वीर साझा की.