Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर बिहार तक आंधी-बारिश का कहर, तो राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Published on: 19 May 2025 | Author: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 19 May 2025: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले चुका है. एक ओर जहां कई राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती हवाओं और मानसून-पूर्व गतिविधियों के चलते ताजा वेदर अपडेट जारी किया है. आइए जानते हैं आज 19 मई को कहां कैसा रहेगा मौसम –
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज का मौसम थोड़ा राहत देने वाला रह सकता है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा जिससे तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी चलने की आशंका है, साथ ही हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है. हालांकि हीटवेव का अलर्ट अभी भी जारी है, इसलिए दोपहर में सावधानी जरूरी है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
यूपी में मौसम पूरी तरह से क्षेत्रीय प्रभावों पर आधारित रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. दूसरी ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और लू का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने 24 मई तक कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
19 से 22 मई तक बिहार राज्य नें मौसम खासा एक्टिव रहेगा. उत्तर और पूर्वी बिहार के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन नमी बढ़ने से उमस काफी महसूस होगी.
राजस्थान में हीटवेव अलर्ट
राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव का कहर रहेगा. तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है लेकिन बारिश की कोई खास उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी है.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब और हरियाणा में आज हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है. हवाएं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है. गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में आज का मौसम मिलाजुला रहेगा. कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि कई इलाकों में गर्मी और लू का प्रभाव देखने को मिलेगा. भोपाल समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का तापमान बढ़ने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है.