'मौत की नदी' में समाई तेज रफ्तार से आ रही कार, 5 लोगों की पानी ने नहीं पत्थरों ने ली जान

Published on: 19 May 2025 | Author: Princy Sharma
Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई. जहां सोमवार सुबह करीब 5:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद जगबुडी नदी के सूखे घाटी में गिर गई। हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुषों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब कार नालासोपारा (पालघर जिला) से देवरुख की ओर जा रही थी. कार में सवार पांच लोगों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है.
VIDEO | Five dead, two injured as speeding car plunges into river in Maharashtra's Ratnagiri district.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/6sv07mcWGw
कुछ लोगों की हुई मौके पर मौत
हादसा इतना भयंकर था कि कार का गिरना और सूखी नदी की घाटी में बिखरे पत्थर हादसे का कारण बने. कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को गंभीर चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही खेड़ पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायल दो यात्रियों को तुरंत रत्नागिरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खेड़ पुलिस ने इस हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों के खतरे को उजागर किया है. यह हादसा एक चेतावनी है, जो हमें सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से बचने की जरूरत की याद दिलाती है.