Forbes Asia 30 Under 30 Asia: अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के हाथ लगा बड़ा मुकाम, दोनों ही स्टार्स को मिली 'फोर्ब्स 30' में जगह

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Forbes Asia 30 Under 30 Asia: अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में अपनी जगह बनाकर भारतीय मनोरंजन जगत का नाम रोशन किया है. यह लिस्ट हर साल एशिया के उन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करती है, जो अपने क्षेत्र में परफॉर्म कर रहे हैं. अनन्या और ईशान का इस सूची में शामिल होना उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है.
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के हाथ लगा बड़ा मुकाम
अनन्या पांडे, जो अभिनेता चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं, ने हाल ही में इतिहास रचा है. वह फ्रेंच लग्जरी फैशन ब्रांड शनैल की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. इस उपलब्धि ने उन्हें फैशन और मनोरंजन दोनों क्षेत्रों में एक नई पहचान दी है. अनन्या ने 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 'खाली पीली', 'गहराइयां' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा. उनकी आगामी फिल्म 'शंक' भी चर्चा में है, जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आएंगी.
दोनों ही स्टार्स को मिली 'फोर्ब्स 30' में जगह
वहीं, ईशान खट्टर ने भी अपनी अभिनय क्षमता से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 2017 में फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से डेब्यू किया और 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी हालिया वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' को दर्शकों ने खूब सराहा. ईशान की बहुमुखी प्रतिभा और किरदारों में गहराई लाने की कला ने उन्हें युवा अभिनेताओं में अग्रणी बनाया है. वह अपनी अगली परियोजनाओं के साथ दर्शकों को और आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं.
सितारों ने कम उम्र में ही हासिल किया ये मुकाम
फोर्ब्स की इस सूची में अनन्या और ईशान का नाम शामिल होना न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय युवा प्रतिभाएं वैश्विक मंच पर कितना प्रभाव डाल रही हैं. इन दोनों सितारों ने कम उम्र में ही अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. उनके फैंस अब उनकी अगली परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनन्या और ईशान की यह उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है.