भारत का वो हथियार जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में मचाई तबाही, LOC पर सेना के जवानों से खास बातचीत

Published on: 19 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
दुश्मन का दम निकालने वाले ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा हो सही है. जल, थल, आकाश हर जगह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर दिया. हिंदुस्तानी सेना का शौर्य देखकर दुश्मन ने घुटने टेक दिए. दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय सेना के सूरमाओं से एलओसी पर हमने खास बातचीत की.
जहां से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया गया मजबूर
हमारी टीम भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल के उस इलाके में पहुंची जहां पर भारतीय सेना ने 6 और 7 तारीख की मध्य रात्रि और उसके बाद पाकिस्तान के उकसावे पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
यह वही इलाका है जहां से भारतीय सेना न शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस का परिचय देते हुए इतिहास की एक नई लकीर खींच दी थी. यह वही इलाका है जहां ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया गया था. उनमें से पांच आतंकी कैंप अखनूर से लेकर पुंछ के बीच में पड़ने वाली लाइन ऑफ कंट्रोल के बीच जिसकी सुरक्षा का जिम्मा 16वीं कोर के पास है, उस इलाके में पांच आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया गया था.
किसी भी देश की सेना की सबसे बड़ी पावर उसकी आर्टिलरी पावर होती है. आर्टलरी पावर के दम पर ही किसी भी सेना की ताकत का आकलन किया जाता है.
वो हथियार जिसने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर
भारतीय सेना के पास ऐसे कौन से हथियार थे, जिनके दम पर सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए? हमने सेना के जवानों से इस पर विस्तार से चर्चा की. एलओसी पर हमने अपनी आंखों से उस हथियार के दीदार भी किए. उस दमदार हथियार का नाम है आर्टिलरी गन. आर्टिलरी गन के दम पर ही भारत ने यहां से 25 किलोमीटर दूर पाकिस्तान की चौकियों को नष्ट कर दिया था.
भारतीय सेना के पास उपस्थित मीडियम आर्टिलरी गन की खासियत ये है कि यह पिन पॉइंट ऑपरेशन कर सकती है. इस गन को एडवांस रडार सिस्टम से कनेक्ट किया जाता है और फिर यह दुश्मन के इलाके में तबाही मचाती है.