LSG VS SRH: बीच मैदान पर अभिषेक शर्मा से भीड़ गए दिग्वेश राठी, लाइव मैच में हुआ पंगा, वीडियो में देखें पूरी महाभारत

Published on: 19 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025, LSG VS SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच एकना स्टेडियम में आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले ने तब सबका ध्यान खींचा जब हैदराबाद का पहला विकेट गिरने के बाद बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली.
इस हाई-वोल्टेज मैच में हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ के खिलाड़ी दिग्वेश राठी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. लाइव प्रसारण के दौरान गाली-गलौज और तनावपूर्ण माहौल ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया.
Lit Abhishek Sharma 🗿🥵🔥 pic.twitter.com/zyBhiQxByJ
— Antara (@AntaraonX) May 19, 2025
दिग्वेश का विवादास्पद सेलिब्रेशन
मैच के दौरान विवाद की जड़ दिग्वेश राठी का आक्रामक सेलिब्रेशन बना, जिसके लिए उन्हें पहले ही जुर्माना भुगतना पड़ा था. दिग्वेश का यह व्यवहार अभिषेक शर्मा को नागवार गुजरा, और दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी शुरू हो गई. अभिषेक ने दिग्वेश के इस रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस ने गंभीर रूप ले लिया.