ट्रंप और पुतिन में लंबी बातचीत जारी, राष्ट्रपति ने की बिना शर्त तत्काल युद्धविराम की मांग

Published on: 19 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम के लिए दबाव बनाया. यह बातचीत यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं की तत्काल युद्धविराम की मांग के बीच हुई.
ट्रम्प-पुतिन की चर्चा
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “सब कुछ मेज पर है.” यूरोपीय नेता, जैसे ब्रिटेन के सर कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ने ट्रम्प से रूस पर शांति वार्ता में शामिल न होने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. पुतिन के प्रवक्ता ने ट्रम्प के कूटनीतिक प्रयासों की सराहना की और कहा, “शांति हमेशा बेहतर है.” दोनों नेताओं ने 90 मिनट से अधिक समय तक युद्धविराम, आमने-सामने की बैठक और व्यापार संबंधों पर चर्चा की.
रूस का आक्रामक रुख
शांति की कोशिशों के बावजूद, रूस ने रविवार को फरवरी 2022 के बाद से यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया. यह हमला ट्रम्प-पुतिन बातचीत के दौरान भी जारी रहा. व्हाइट हाउस ने कहा कि कॉल खत्म होने के बाद पत्रकारों को जानकारी दी जाएगी. दोनों देशों ने पहले ही शांति वार्ता में त्वरित सफलता की संभावना को कम बताया था.
पहले की बातचीत
यह ट्रम्प और पुतिन की जनवरी में ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद तीसरी सार्वजनिक बातचीत थी. पहली बातचीत 12 फरवरी को हुई थी, जब ट्रम्प ने कहा, “पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों शांति चाहते हैं.” दूसरी बातचीत 18 मार्च को दो घंटे तक चली. 2024 में बॉब वुडवर्ड की किताब ‘वॉर’ में दावा किया गया कि 2021 में ट्रम्प के कार्यकाल खत्म होने के बाद उनकी पुतिन के साथ सात बार बात हुई थी. इस पर ट्रम्प ने ब्लूमबर्ग से कहा, “अगर मैंने ऐसा किया, तो यह स्मार्ट कदम था.”