मां ने बॉयफ्रेंड से 2 साल की बेटी का कराया रेप, दर्द नहीं झेल पाई मासूम, मौत हुई तो मिरगी का दौरा बताया

Published on: 19 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मालवणी पुलिस ने एक दिल दहलाने वाली घटना में 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को ढाई साल की बेटी के कथित बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस जघन्य अपराध ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालवणी पुलिस का कहना है कि, '' गिरफ्तार महिला का नाम रीना शेख और पुरुष का नाम फरहान शेख है. ये घटना तब सामने आई जब देर रात बच्ची को मालवणी जनकल्याण नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. मेडिकल जाँच के दौरान डॉक्टरों को बच्ची के निजी अंगों पर गंभीर चोटें मिलीं, जिससे बलात्कार का संदेह हुआ. डॉक्टरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मालवणी पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.
जानें कैसा था माँ और प्रेमी का रिश्ता?
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी रीना शेख और 19 वर्षीय फरहान शेख रोमांटिक रिश्ते में थे. जहां रीना का तीन साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था, जब वह गर्भवती थी. जहां तलाक के बाद उसने अपनी बेटी को जन्म दिया और अपनी माँ के साथ रह रही थी. फरहान के साथ उसका रिश्ता शुरू होने के बाद भी वह उसी घर में रह रही थी.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर फरहान ने बच्ची के साथ उसकी माँ की मौजूदगी में बलात्कार किया. इस दौरान मासूम बच्ची दर्द से चीखती रही और बाद में उसकी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. हालांकि, इस घटना के बाद, रीना ने अपनी बेटी को अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों को गुमराह करने की कोशिश की, और दावा किया कि बच्ची को मिर्गी का दौरा पड़ा था. हालांकि, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्ची की मृत्यु श्वासावरोध के कारण सदमे से हुई. पुलिस ने पुष्टि की कि बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
मालवणी पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी रीना शेख और उसके प्रेमी फरहान शेख के खिलाफ बीएनएस की धारा 70, 64, 65(2), 66, 103, 238, और 3(5) के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 6, 10, और 21 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आगे बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है.