LSG vs SRH: रणजी में 69 विकेट लेने वाले हर्ष दुबे ने IPL डेब्यू में मार्श का लिया विकेट

Published on: 19 May 2025 | Author: Garima Singh
LSG vs SRH: 22 साल के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने अपने IPL डेब्यू मैच में लखनऊ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श को आउट कर कारनामा कर दिखाया है. रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया है.
उन्होंने कोविड-19 के कारण बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड की जगह ली है. बता दें हर्ष को मेगा नीलामी में खरीदार नहीं मिला था, लेकिन चोटिल आर. स्मरण की जगह सनराइजर्स ने उन्हें साइन किया था. इस मैच में हर्ष के साथ अथर्व तायडे को भी इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में मौका मिला है.
That debut wicket feeling 🫶
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
Harsh Dubey gets the big wicket of Mitchell Marsh courtesy of an excellent catch by Eshan Malinga! 👊
Aiden Markram continues the charge for #LSG with a strong 5⃣0⃣
Updates ▶ https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/uLaCuAaPmf
रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन
हर्ष ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में 69 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने आशुतोष अमन के 2018-19 के 68 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. दिसंबर 2022 में विदर्भ के लिए डेब्यू करने के बाद, हर्ष ने 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.88 की औसत से 97 विकेट लिए थे. हालांकि हर्ष का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी यात्रा अभी शुरुआती दौर में हैं. उन्होंने 20 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 16 टी20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
भारत 'ए' के साथ नई उड़ान
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद, हर्ष अब भारत 'ए' टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में यह टीम दो चार दिवसीय मैच खेलेगी और सीनियर भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा लेगी.