अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रोस्टेट कैंसर होने की बात कबूली, X पर पोस्ट कर अमेरिकी जनता को लिखा इमोशनल मैसेज

Published on: 19 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुलासा किया कि उन्हें मेटास्टैटिक प्रोस्टेट कैंसर है. यह घोषणा डॉक्टरों द्वारा ग्लीसन-9 ट्यूमर की पुष्टि के कुछ दिनों बाद आई, जिसमें हड्डियों का प्रभाव शामिल है. इस दौरान जो बाइडन ने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम टूटे हुए स्थानों में सबसे मजबूत हैं." उनके कार्यालय ने बताया कि कैंसर हार्मोन-संवेदनशील है और इलाज की योजनाओं की समीक्षा की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के साथ एक सेल्फी शेयर अपने X अकाउंट पर पोस्ट की, जिसमें जिल उनकी पारिवारिक बिल्ली विलो को पकड़े हुए थीं. उन्होंने संदेश में लिखा, "कैंसर हम सभी को छूता है… आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद."
Cancer touches us all. Like so many of you, Jill and I have learned that we are strongest in the broken places. Thank you for lifting us up with love and support. pic.twitter.com/oSS1vGIiwU
— Joe Biden (@JoeBiden) May 19, 2025
कैंसर का आक्रामक रूप
दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्राइवेट कार्यालय के बयान के अनुसार, पिछले हफ्ते बिगड़ते मूत्र लक्षणों के लिए उनकी जांच की गई थी. शुक्रवार को की गई बायोप्सी ने ग्लीसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) ट्यूमर की पुष्टि की, जो हड्डियों तक मेटास्टेसाइज हो चुका है. यह प्रोस्टेट कैंसर का सबसे आक्रामक रूप है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह हार्मोन-संवेदनशील है, जिससे मौजूदा प्रणालीगत उपचारों से इसका इलाज संभव है.
इलाज के विकल्प और समर्थन
बता दें कि, 82 वर्षीय बाइडन, अमेरिका के सबसे उम्रदराज निर्वाचित और सेवा देने वाले राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय छोड़ चुके हैं. एक सप्ताह पहले उनके प्रोस्टेट में नोड्यूल्स की जांच के लिए "आगे की मूल्यांकन" की सलाह दी गई थी. हालांकि, अब उनका परिवार उपचार विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें एंड्रोजन-डिप्रिवेशन थेरेपी, अगली पीढ़ी के हार्मोन ब्लॉकर्स और लक्षित रेडियोथेरेपी शामिल हो सकते हैं.
जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
इस दौरान राजनीतिक हस्तियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "जो बाइडेन के निदान के बारे में सुनकर हमें दुख हुआ और हम उनके शीघ्र और सफल रिकवरी की कामना करते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ा
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर हर आठ में से एक पुरुष को अपने जीवनकाल में प्रभावित करता है. हालांकि, बाइडन जैसे हड्डी-मेटास्टैटिक मामले में मृत्यु का जोखिम काफी अधिक होता है. पीएसए टेस्ट के माध्यम से प्रारंभिक पहचान और समय पर उपचार महत्वपूर्ण निवारक उपाय हैं.