Aaj Ka Mausam: 23 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना; दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देशभर के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Reepu Kumari
Weather Update: मानसून की बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपाया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भूस्खलन हो रहा है. अब दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी बारिश ने बढ़ती गर्मी से राहत दिलाई है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में देर रात बारिश हुई. इससे कई चट्टानें खिसककर नीचे गिर गईं. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई है.
बिहार और झारखंड में भी मानसून की बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. कई इलाकों में अभी भी बादलों ने डेरा जमा रखा है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं कि कहां कैसा मौसम रहेगा.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो सकता है.
पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश हो सकती है.
केरल से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक
आईएमडी की मानें तो केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर में सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. त्रिपुरा, नगालैंड, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.
बारिश से मौसम हुआ ठंडा
पिछले 24 घंटों की बात करें तो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश और तापमान में गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है, जहां बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और कुछ लापता हो गए. प्रभावित इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है.