चुपके से टॉयलेट में बना रहा था महिला की फिल्म, बेंगलुरु में इंफोसिस का कर्मचारी गिरफ्तार

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
बेंगलुरु में इंफोसिस के एक कर्मचारी को ऑफिस के टॉयलेट में एक महिला की गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना ने ऑफिस प्लेस पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
महिला कर्मचारी ने पकड़ा आरोपी को
नागेश स्वप्निल माली, जो इंफोसिस में सीनियर एसोसिएट के रूप में कार्यरत हैं, को सोमवार को एक महिला कर्मचारी ने रंगे हाथों पकड़ा. प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, महिला ने अपने बगल के टॉयलेट क्यूबिकल में संदिग्ध गतिविधि देखी और पाया कि नागेश उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. महिला ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और माली को पकड़ लिया. जांच में उसके मोबाइल फोन में वह वीडियो फुटेज मिला, जिसे बाद में मानव संसाधन कर्मियों ने महिला की उपस्थिति में हटा दिया.
पुलिस की जांच में नए खुलासे की संभावना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कोई एकमात्र घटना नहीं हो सकती. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या माली ने अन्य महिलाओं की भी गुप्त रिकॉर्डिंग की थी. उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक लैब में भेजा गया है ताकि हटाए गए कंटेंट को दोबारा प्राप्त किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी ऐसा किया है या नहीं.
अयोध्या में भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले अप्रैल में अयोध्या में राम मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस के 25 वर्षीय कर्मचारी, सौरभ तिवारी, को एक महिला श्रद्धालु के स्नान के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वाराणसी की उस श्रद्धालु ने टिन की छत के ऊपर से रिकॉर्डिंग होते देखा था. पुलिस ने तिवारी का फोन जब्त किया, जिसमें अन्य महिला मेहमानों के कई वीडियो भी मिले.