Atharva Maheshwari Viral Video: क्या चीन है शाकाहारियों का दुश्मन? भारतीय यूट्यूबर ने दिखाया सच्चा चेहरा, वीडियो हुआ वायरल

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Anvi Shukla
Atharva Maheshwari Viral Video: भारतीय युवक अथर्व महेश्वरी ने चीन में रहने के अपने अनुभव साझा करते हुए एक वीडियो में शाकाहारियों के बारे में एक आम मिथक को तोड़ दिया. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि चीन में शाकाहारी भोजन ढूंढना मुश्किल नहीं, बल्कि यहां की मंडियां तो शुद्ध शाकाहारी स्वर्ग जैसी हैं.
अपने वीडियो की शुरुआत में अथर्व कहते हैं – 'क्या चीन शाकाहारियों का सबसे बुरा सपना है? मैं अथर्व महेश्वरी हूं, एक भारतीय शाकाहारी जो चीन में रहता है और आज मैं इस मिथक को तोड़ने आया हूं!' उन्होंने आगे लिखा, 'चाइनीज खाने को लेकर आपने जो सुना है वो सब भूल जाइए, हकीकत इससे कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और चौंकाने वाली है.'
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में अथर्व चीन के एक स्थानीय बाजार की सैर कराते हैं और उसे 'सच्चा शाकाहारी स्वर्ग' बताते हैं. वे कई तरह की सब्जियों और फलों को दिखाते हैं – जैसे बोक चॉय, गाई लान, कमल ककड़ी, भिंडी, बैंगन, बांस की कोपलें, और कई तरह के मशरूम जैसे शिटाके, एनोकि और वुड ईयर.
चाइनीज मंडियों में ताजगी की भरमार
वीडियो में वह दिखाते हैं कि कैसे चीनी बाजारों में हर दिन ताजा फल और सब्जियां उपलब्ध होती हैं. वे कुछ खास सब्जियों और फलों को भी दिखाते हैं जो केवल चीन में ही पाए जाते हैं. अथर्व की यह पहल उन भारतीयों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है जो शाकाहारी हैं और चीन आने से कतराते हैं.
अथर्व के इस वीडियो को यूट्यूब पर खूब सराहना मिल रही है. एक यूज़र ने लिखा, 'बहुत अच्छा अथर्व, जानकारीपूर्ण वीडियो. चीन के बारे में ऐसा कंटेंट पहले नहीं देखा. ऐसे ही बनाए रखो.'
यूट्यूब बायो में अथर्व का परिचय
अपने यूट्यूब बायो में अथर्व लिखते हैं – 'नमस्ते, हेलो और नी हाओ! मैं अथर्व महेश्वरी हूं, चीन (विशेषतः ग्वांगझोऊ) में रहने वाला एक भारतीय. मैं भारत और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक अवसरों को खोजने के लिए उत्साहित हूं.'