Metro In Dino OTT Release: सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर कब आएगी 'मेट्रो इन दिनों'? सामने आई डिटेल्स

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म उनके 2007 के हिट ड्रामा 'लाइफ इन अ मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने ट्रेलर और गानों से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींचा है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो जानिए इसे ओटीटी पर कहां और कब देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी फिल्म
'मेट्रो इन दिनों' के निर्माताओं ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के बाद 'नेटफ्लिक्स' पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के आधिकारिक पोस्टर पर भी इसका जिक्र किया गया है. आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में थिएटर में रिलीज होने के 45 से 60 दिन बाद OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती हैं. इस हिसाब से 'मेट्रो इन दिनो' सितंबर 2025 के आसपास नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है. हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक OTT रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.
क्या है फिल्म की कहानी?
'मेट्रो इन दिनों' चार अलग-अलग प्रेम कहानियों को बुनती है, जो आधुनिक शहरी जीवन की पृष्ठभूमि में प्यार, अकेलेपन और रिश्तों की उलझनों को दर्शाती हैं. आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान एक युवा जोड़े की भूमिका में हैं, जो प्यार और कमिटमेंट के बीच जूझ रहा है. वहीं नीना गुप्ता और अनुपम खेर उम्र के पड़ाव पर रोमांस को फिर से तलाशते नजर आएंगे. पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा एक मध्यम आयु के कपल की कहानी को जिंदा करते हैं, जबकि अली फजल और फातिमा सना शेख एक अचानक गर्भावस्था से जूझते हैं.
प्रीतम का म्यूजिक है खास
फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है, जिन्होंने 'लाइफ इन अ मेट्रो' के लिए भी यादगार गाने दिए थे. 'जमाना लागे', 'दिल का क्या' जैसे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. अनुराग बसु की कहानियां अपनी इमोशनल गहराई और रियलिस्टिक किरदारों के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म का ट्रेलर, जिसमें 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर चुका है. अगर आप भावनात्मक और दिल को छूने वाली कहानियों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. थिएटर के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर देखना न भूलें.