ED Arrests Bobby Patel: गुजरात का बॉबी पटेल 'डंकी रूट' केस में गिरफ्तार, 1.75 करोड़ तक वसूली का खुलासा

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Anvi Shukla
ED Arrests Bobby Patel: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुजरात के भरतकुमार रामभाई पटेल उर्फ बॉबी पटेल को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस कथित मानव तस्करी रैकेट के सिलसिले में हुई है, जिसमें भारतीय नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजा जा रहा था.
ED की जांच में सामने आया है कि बॉबी पटेल और उसके सहयोगी नकली या जाली दस्तावेजों का उपयोग कर वीजा दिलवाते थे. इन दस्तावेजों में जाली पासपोर्ट और पहचान पत्र शामिल थे. कई मामलों में आरोपी असली यात्रियों की पहचान की नकल करके उन्हें विदेश भेजते थे.
परिवारों से 1.75 करोड़ रुपये तक की वसूली
बॉबी पटेल की जांच में खुलासा हुआ कि वह प्रति व्यक्ति 60-75 लाख रुपये, जोड़ों से 1-1.25 करोड़ रुपये और परिवारों से 1.25-1.75 करोड़ रुपये तक वसूलता था. 2015 से जारी इस ठगी में उसने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की. उसकी इस अवैध गतिविधि ने कई लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया.
ED, Ahmedabad Zonal Office has arrested Bharatkumar Rambhai Patel alias Bobby Patel under the provisions of PMLA, 2002 in Human Trafficking case. He was produced before the Hon’ble Special Judge (PMLA), Mirzapura Court, Ahmedabad and the Hon’ble Court has granted 04 days ED…
— ED (@dir_ed) July 3, 2025
FIR के आधार पर ED की कार्रवाई
ED ने अहमदाबाद के शोला हाई कोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की. इस FIR में बॉबी पटेल और अन्य आरोपियों पर 2015 से भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था. ईडी ने इस मामले में आगे की जांच करते हुए बॉबी पटेल को गिरफ्तार किया और उनकी अवैध गतिविधियों का खुलासा किया.
देशभर में कई जगह दर्ज हैं केस
बॉबी पटेल के खिलाफ गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कई FIR दर्ज हैं. प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, इस अवैध धंधे से कमाई गई राशि कम से कम ₹7 करोड़ आंकी गई है. बॉबी पटेल को गुरुवार को अहमदाबाद के मिरजापुर कोर्ट में स्पेशल PMLA जज के समक्ष पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया. मामले में आगे की जांच अभी जारी है.