Pahalgam Attack: PM मोदी-राजनाथ सिंह की हाई लेवल बैठक, पहलगाम हमले पर जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन; दहशत में POK

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Rajnath Singh Meets PM Modi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश का माहौल बेहद गर्म है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास पर अहम बैठक जारी है. इस हाई-लेवल मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि बैठक के बाद पीएम मोदी कोई बड़ा और कड़ा फैसला ले सकते हैं.
लगातार हो रही उच्चस्तरीय बैठकें
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हमले के बाद से लगातार सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के साथ बैठक की थी. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ भी चर्चा हो चुकी है. अब सभी अपडेट्स के साथ रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार कुछ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है.
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का एक्शन मूड ऑन
बताते चले कि पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने तेजी से बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना ऐसे ही दो बड़े कदम हैं. प्रधानमंत्री मोदी दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं और हर बार उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया है.
सेना प्रमुख ने लिया जमीनी हालात का जायजा
वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हमले के बाद तुरंत पहलगाम का दौरा किया और श्रीनगर में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी हालात की समीक्षा की. उन्होंने पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर फायरिंग और आतंकियों की घुसपैठ के मामलों की भी विस्तृत जानकारी ली. रक्षा मंत्री ने इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर प्रधानमंत्री के साथ रणनीति तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है.
बड़ा फैसला संभव
सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में सरकार आतंकवाद के खिलाफ और भी कड़े कदम उठाने का एलान कर सकती है. पूरे देश की नजर अब प्रधानमंत्री मोदी के अगले कदम पर टिकी हुई है.