Fake News Alert: आमिर खान बने गुरु नानक देव, पोस्टर सामने आने के बाद एक्टर ने बताई पूरी सच्चाई

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Fake News Alert: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर फैली एक फर्जी खबर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया था. इस पर एक्टर की टीम ने तुरंत रिएक्ट किया और एक आधिकारिक बयान जारी कर इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. टीम ने यह भी साफ किया कि वायरल हो रही तस्वीर AI-जनरेटेड है और आमिर का इस प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है.
आमिर खान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फर्जी और AI-जनरेटेड है. आमिर खान का ऐसे किसी प्रोजेक्ट से कोई रिश्ता नहीं है. वह गुरु नानक देव जी के लिए सर्वोच्च सम्मान रखते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक कार्य का हिस्सा नहीं बनेंगे. कृपया ऐसी फर्जी खबरों पर विश्वास न करें.'
आमिर खान का वायरल पोस्टर की सच्चाई
जानकारी के अनुसार, टी-सीरीज के नाम से मिलते-जुलते एक फर्जी यूट्यूब चैनल ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया था. इस वीडियो के वायरल होते ही सिख समुदाय में नाराजगी फैल गई. पंजाब भाजपा के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल सहित कई लोगों ने इस प्रोजेक्ट की कड़ी निंदा की. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए इस पर शिकायत भी दर्ज करवाई. हालांकि अब एक्टर की टीम ने इस पोस्टर को स्पष्ट कर दिया है.
आमिर खान का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद से आमिर खान ने फिल्मों से एक छोटा ब्रेक लिया था. अब वह अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म तारे जमीन पर का एक तरह का आध्यात्मिक सीक्वल है और इसका डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं. इसके अलावा, आमिर के पास दो और प्रोजेक्ट्स भी हैं — एक कॉमेडी फिल्म, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं, और एक सुपरहीरो फिल्म, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे.